अहमदाबाद | लोकसभा चुनाव निकट आते ही गुजरात कांग्रेस को झटके पे झटके लग रहे हैं| हाल ही में आणंद के खंभात और मेहसाणा के विजापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है| खंभात के चिराग पटेल और विजापुर के विधायक सीजे चावड़ा के इस्तीफे के झटकों से कांग्रेस उबरी नहीं थी कि एक और नेता के पार्टी छोड़ने की खबर सामने आई है| उत्तर गुजरात के कांग्रेस के दिग्गज पाटीदार नेता डॉ. विपुल पटेल के बुधवार को भाजपा जॉइन करने की संभावना व्यक्त की जा रही है| बता दें कि डॉ. विपुल पटेल हिम्मतनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रह चुके हैं और सामान्य मार्जिन से चुनाव हार गए थे| हांलाकि उस चुनाव में डॉ. विपुल पटेल का कद बढ़ गया था| भाजपा लहर के बीच हुए उपचुनाव में डॉ. विपुल पटेल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को जबर्दस्त टक्कर दी थी| इतना नहीं डॉ. विपुल पटेल साबरकांठा जिला कांग्रेस के प्रमुख भी रह चुके हैं| लगातार चार टर्म से साबर डेयरी के डिरेक्टर चुने गए और साबरकांठा के दिग्गज सहकारी नेताओं में डॉ. विपुल पटेल की गिनती होती है|