टीकमगढ़ । टीकमगढ़ की इकलौती मुस्लिम अध्यक्ष वाली नगर पालिका परिषद में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन में भजन पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार खान जमकर नाचते हुए दिखे। बता दें कि मध्यप्रदेश में इकलौती मुस्लिम अध्यक्ष वाली नगर पालिका टीकमगढ़ है। जहां पर मंगलवार को संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें पार्षदों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक शामिल हुए।सुंदरकांड के बाद भजनों का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राम भक्त के भजन पर वह जमकर नाचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता है, जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन-जन के कार्य को प्राथमिकता देना और उनका निर्वहन करना उनका मुख्य उद्देश्य हमेशा रहा है।
टीकमगढ़ में दिखी सामाजिक सौहार्द की तस्वीर, सुंदरकांड पाठ में जमकर झूमे नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार खान
आपके विचार
पाठको की राय