सुष्मिता सेन की चर्चित वेब सीरीज आर्या का अंतिम सीजन रिलीज के लिए तैयार है। आज 'आर्या 3: अंतिम वार' का ट्रेलर जारी हो गया है। इसमें सुष्मिता सेन शेरनी जैसे तेवर दिखाती नजर आई हैं। ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फरवरी में रिलीज होगी। तीसरा सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है। इसमें दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।
ट्रेलर की शुरुआत में आर्या कहती नजर आती है, 'मेरी कहानी का हर पन्ना खून से लिखा था, पर सोचा नहीं था कि उसका अंत मेरे ही खून से होगा। अपने बच्चों के प्रोटक्शन के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। इसलिए मुझे ट्रांसपोर्ट और सप्लाई, दोनों में आगे बढ़ना है'। इसके बाद नसीहत मिलता है, 'सप्लायर बनने के सपने छोड़ दो आर्या, क्योंकि हमने अभी शिकार करना छोड़ा नहीं।'
'शेरनी और भेड़िए की लड़ाई में जीत हमेशा शिकारी की होती है। बच्चों की नफरत सहती है', ऐसे कई डायलॉग ट्रेलर में सुनने को मिले हैं। बता दें कि इस सुपरहिट सीरीज निर्माताओं ने हाल ही में 'आर्या 3: अंतिम वार' का एलान किया था और अब इसका ट्रेलर जारी हो चुका है। सामने आए ट्रेलर में सुष्मिता जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं।
'आर्या 3 अंतिम वार' का प्रीमियर 9 फरवरी को डिज्नी+ हॉस्टार पर होगा। सुष्मिता आखिरी बार पंजे निकालने आ रही हैं। इस सीरीज में वे टूटती नजर आती हैं। उनके बच्चे उनसे सवाल करते हैं। तीखी बातें बोलते हैं, लेकिन वे मजबूती से डटकर हर विपरीत परिस्थिति का सामना करती नजर आ रही हैं।
इस ट्रेलर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने ट्विटर पर साझा किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'एक आखिरी बार, शेरनी करेगी एक अंतिम वार।' ट्रेलर को लेकर यूजर्स काफी उत्साहित हैं और सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।