डिजिटल दौर में फ्रॉड के मामलों में तेजी देखने को मिली है। इस तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार कई कदम उठाती है। आजकल एक नई तरह का फ्रॉड हो रहा है, जिसमें ठग किसी व्यक्ति के नाम पर लोन या क्रेडिट कार्ड इश्यू करवाते हैं। जब तक धारक को इस लोन के बारे में पता चलता है तब तक बहुत देर हो जाती है।
इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आज हम आपको एक तरीका बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने लोन या फिर क्रेडिट कार्ड इश्यू है।
आपके नाम पर कितना है लोन या क्रेडिट कार्ड
आपके नाम पर कितने लोन या क्रेडिट कार्ड इश्यू है इसको चेक करने का प्रोसेस काफी आसान है। आप सिबिल स्कोर (Cibil Score) को चेक करके आसानी चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने लोन या क्रेडिट कार्ड है।
आप सिबिल.कॉम, पेटीएम आदि कई ऐप्स पर फ्री में सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें सिबिल स्कोर
- आपको सिबिल स्कोर चेक करने के लिए www.cibil.com पर जाएं।
- इसके बाद आपको होम पेज पर Get Your Free CIBIL Score को सेलेक्ट करना चाहिए।
- अब आप अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करें।
- लॉग-इन होने के बाद आपको अपना आईडी-प्रूफ को सेलेक्ट करना है और फिर अपनी पिन कोड, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- इन सारी जानकारी को देने के बाद आप Accept and continue पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे भरे।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके फोन में एक मैसेज आएगा।
- इसके बाद आप डैशबोर्ड पर जाना है।
- यहां आपको सिबिल स्कोर शो होगा उसके साथ ही आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने लोन या क्रेडिट कार्ड है।
- फ्रॉड हुआ हो तो क्या करें
- अगर आपको सिबिल स्कोर में कोई गड़बड़ी लगती है तो आप क्रेडिट ब्यूरो और क्रेडिट देने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इनसे आप कह सकते हैं कि वह इस गड़बड़ी को जल्द से जल्द सही कर दें।