नई दिल्ली । बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और माना जा रहा है कि उनकी वापसी की संभावनाएं अब समाप्त हो गयी हैं। पुजारा ने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में 150 बनाकर एक अहम रिकार्ड बनाने के साथ ही दिखाया है कि उनमें अभी क्रिकेट बचा है।
अपनी इस 150 रनों की पारी के साथ ही पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 20 हजार रन पूरे किए। इसी के साथ ही पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन का आंकड़ा हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे रणजी मुकाबले के दौरान दूसरी पारी में उन्होंने 66 रन बनाये।
गौरतलब है कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास रन लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम हैं। उन्होंने 25834 रन बनाए हैं जबकि 25396 रन के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं राहुल द्रविड़ 23794 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। पुजारा अब इस सूची में 20 हजार रन पूरा करने के बाद चौथे स्थान पर आ गए हैं।
पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय