नई दिल्ली. तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. देशभर में लोग इस पर फिल्म पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. हर दिन ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रविवार को भी तेजा सज्जा की मूवी ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. वहीं, पंकज त्रिपाठी की हालिया रिलीज फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की कमाई में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है, लेकिन कमाई कुछ खास नहीं हुई है. जानिए कैटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. इसने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार यानी 10वें दिन ‘हनुमान’ ने देशभर में 16.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. सभी भाषाओं में ये फिल्म देशभर में अब तक 130.95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अब ये फिल्म तेजी से 150 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.
बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई ‘मैं अटल हूं’
पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ने 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म का खाता बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.15 करोड़ से खुला था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 2.1 करोड़ हुई. वहीं, तीसरे दिन यानी रविवार को ‘मैं अटल हूं’ ने 2.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह पंकज त्रिपाठी की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 5.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
‘मैरी क्रिसमस’ और ‘कैप्टन मिलर’ की हालत खराब
बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा खराब हालत कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मैरी क्रिसमस’ की है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 10वें दिन सिर्फ 1.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है. वहीं, धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. हालांकि, अभी तक भारत में ये फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को भी छू नहीं पाई है. 10वें दिन ‘कैप्टन मिलर’ ने सिर्फ 1 करोड़ की कमाई की है. इस तरह धनुष की फिल्म भारत में सभी भाषाओं में अभी तक 43.47 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है.
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के इन आंकड़ों से साफ है कि ‘हनुमान’ ने कमाई के मामले में ‘मैरी क्रिसमस’, ‘मैं अटल हूं’ और ‘कैप्टन मिलर’ को काफी पीछे छोड़ दिया है.