राजस्थान के उदयपुर जिले में गोगुंदा-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर एक सड़क डिवाइडर से टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस हादसे में एसयूवी के पलट जाने से पांच दोस्तों की मौत हो गई।
हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुआ। थाना प्रभारी प्रभु सिंह ने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मृतकों की पहचान भीमा, नाथू गरासिया, पूनाराम गरासिया, मनोहर गरासिया और मुकेश के रूप में हुई। ये सभी 22-25 आयु वर्ग के थे। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।