अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके चाहने वाले अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं। 21 जनवरी को दिवंगत एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी थी और इस मौके पर फैंस और करीबी फिर उनकी यादों में खोए दिख रहे। वहीं, सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी दिवंगत एक्टर याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की, जो खूब वायरल हो रही है। सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती ने उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर दिवंगत एक्टर की एक हंसते हुए फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी लगाई है। बता दें, साल 2020 में सुशांत सिंह एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। हालांकि, जून 2020 में एक्टर के निधन के बाद उनके रिलेशनशिप की पुष्टि हुई और रिया चक्रवर्ती काफी ट्रोल हुई थीं।
सुशांत के बर्थडे पर रिया का खास पोस्ट
आपके विचार
पाठको की राय