भोपाल । उत्तर प्रदेश स्थित भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मन को छू लेने वाला भजन गाया है। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया भजन एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। राम आ रहे हैं...श्रीराम आ रहे हैं...आज अयोध्या में दशरथ के प्राण आ रहे हैं...!!! प्रभु श्रीराम नाम भर नहीं, वे जनमानस के जीवन की सार्थकता हैं। राम नाम की मणि को मुख रूपी द्वार की जिह्वा रूपी दहलीज पर दीप स्वरूप में धारण करने से चहुंओर उजियारा हो जाता है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे कैलाश विजयवर्गीय ने हृदयस्पर्शी भजन का वीडियो पोस्ट किया और लिखा- राम आ रहे हैं...राम आ रहे हैं...श्रीराम आ रहे हैं... आज अयोध्या में दशरथ के प्राण आ रहे हैं...!!! विजयवर्गीय ने लिखा कि प्रभु श्रीराम नाम भर नहीं, वे जनमानस के जीवन की सार्थकता हैं। राम नाम की मणि को मुख रूपी द्वार की जिह्वा रूपी दहलीज पर दीप स्वरूप में धारण करने से चहुंओर उजियारा हो जाता है। बता दें कि श्री विजयर्गीय पुराने भजन गवैया है। उनका यह शौक यदाकदा उनकी सभाओं में भी देखने को मिल जाता है।
आज अयोध्या में दशरथ के प्राण आ रहे हैं...!
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय