भोपाल । मध्यप्रदेश के सरकारी प्रेस से पेपर लीक होने का दावा करने वाले शातिर लोग टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चों को ठगने का काम कर रहे हैं। पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर 20 से 25 हजार रुपये लेकर 10वीं एवं 12वीं कक्षा के बच्चों के साथ ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। इस तरह की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने साइबर की टीम के माध्यम से शनिवार को एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में फरार एक अन्य आरोपित को रविवार को पकड़ लिया गया। एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को धीरज खत्री के अलावा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था। ये लोग फर्जी तरीके से माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम एवं मोनोग्राम का इस्तेमाल कर टेलीग्राम ग्रुप चला रहे थे। कोचिंग में पढ़ने आने वाले 10 वीं एवं 12वीं के बच्चों को वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर दोनों आरोपित अभी तक हजारों रुपये हड़प चुके थे। ये लोग अलग-अलग ग्रुप में 499 एवं 699 का प्रोसेस शुल्क लेकर शेष राशि किस्तों में वसूल कर रहे थे। इन लोगों से पूछताछ के बाद रविवार को बाल विहार, आनंद नगर निवासी 19 वर्षीय अजय कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अभी तक पकडे गए सभी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है ।
प्रश्नपत्र बेचने के नाम पर ठगी, एक और गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय