नई दिल्ली । अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते 22 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में अवकाश रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि सोमवार 22 जनवरी को शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से भी 22 जनवरी को मुद्रा बाजार के आधे दिन खुले रहने की घोषणा की है। मुद्रा बाजार यानी बॉन्ड, डॉलर या दूसरी करेंसियों की खरीद-फरोख्त से है। आरबीआई के बयान के मुताबिक मुद्रा बाजार 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे। उस दिन ये सुबह नौ बजे के बजाय दोपहर ढाई बजे खुलेंगे और इनमें 3:30 के बजाय शाम 5 बजे तक कारोबार होगा। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन केंद्र सरकार की ओर से आधे दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। वहीं कई राज्यों ने भी आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में आदेश जारी किया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में 22 जनवरी सोमवार को आधे दिन का अवकाश रहेगा। उस दिन आरबीआई के 19 क्षेत्रीय दफ्तरों में 2000 रुपए के नोट भी नहीं बदले जाएंगे। ये प्रक्रिया 23 जनवरी से सामान्य रूप से चलेगी।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
आपके विचार
पाठको की राय