प्योंगयांग। अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने रुस से नजदीकियां बढ़ाने की बात कही है। रविवार को उत्तर कोरिया ने कहा कि रुस के साथ वह रणनीतिक और सामरिक सहयोग मजबूत करने के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है। वह एक ‘नयी बहु-ध्रुवीय अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था’ स्थापित करने के लिए रूस के साथ संबंध स्थापित करने पर सहमत हो गया है।
जानकारी अनुसार उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोइ सोन हुई ने पिछले सप्ताह मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव से मुलाकात की थी। इनके साथ ही बैठकों का हवाला देते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पुतिन ने प्योंगयांग की यात्रा करने की इच्छा जाहिर की और कहा है कि वह जल्द ही उत्तर कोरिया आ सकते हैं। उत्तर कोरिया, रूस के साथ बेहतर संबंध के साथ और मजबूत करने पर काम कर रहा है। यह बात नेता किम जोंग उन की पुतिन के साथ एक शिखर वार्ता में सितंबर में रूस की यात्रा से भी स्पष्ट हुई है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने रविवार को अपने एक अन्य बयान में देश के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को लेकर आपात बैठक बुलाए जाने के मामले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की निंदा की है।
उत्तर कोरिया ने रूस से नजदीकियां बढ़ाईं
आपके विचार
पाठको की राय