न्यूयॉर्क : पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाने के प्रयास के बीच भारत इस मुद्दे पर जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है।

इसके पहले पाकिस्तान ने कहा था कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान कश्मीर मुद्दे को रेखांकित करेंगे। इसके साथ ही पाकिस्तान ने उस समय तक भारत के साथ बातचीत बहाल होने की संभावना से इंकार किया था जब तक कि नयी दिल्ली की ओर से इस संबंध में पहल नहीं हो।

पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने यहां कहा कि इस बात की ‘कोई वजह नहीं’ है कि शरीफ अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा नहीं उठाएं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल किया जाएगा। शरीफ ने पिछले साल भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान यह मुद्दा उठाया था।