भोपाल। हबीबगंज थाना इलाके में हरने वाले 73 वर्षीय वृद्व की सदिंग्ध हालत में मौत हो गई।
थाना पुलिस ने बताया कि जियोलॉजी से रिटायर्ड नरेश प्रसाद पटेल, स्वप्निल होम्स अशोका सोसायटी में अकेले रहते थे। उनका बेटा जबलपुर में रहता है। उनके घर के काम करने के लिये बाई आती है। बीती दोपहर बाई नरेश के पहुंची लेकिन काफी आवाज देने पर भी नरेश प्रसाद ने दरवाजा नहीं खोला। काम करने वाली वाली महिला ने इसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगो ने दी। उन लोगो ने भी काफी प्रयास किये लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आंशका के चलते पड़ोसियो ने किसी तरह भीतर जाकर देखा तो उन्हें नरेश प्रसाद बेसूध हालत में बिस्तर पर पड़े नजर आये। सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मी ने चेकअप के बाद नरेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जानकारी परिजन को देते हुए शव पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है परिजनो के भोपाल आने पर शव को पीएम के बाद उन्हें सौंप दिया जायेगा। वहीं मौत के कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने पर होगा।
रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत
आपके विचार
पाठको की राय