नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लैंड रोवर के नए एडिशन डिस्कवरी स्पोर्ट की एंट्री हो चुकी है। इस गाड़ी में एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 245बीएचपी की पावर और 365 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 201बीएचपी की पावर और 430 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 2024 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट का मुकाबला ऑडी क्यू5 और जीप रैंगलर जैसी गाड़ियों से होगा। दोनों को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स की बात करें तो 2024 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट में अलेक्सा वॉइस असिस्ट, 11.4-इंच पिवी प्रो इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया गियर सेलेक्टर, तीसरी पंक्ति के लिए क्लाइमेट कंट्रोल, 3डी सराउंड व्यू कैमरा, क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू, रियरव्यू मिरर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेदर इंटीरियर, वायरलेस चार्जिंग और 2 यूएसबी-सी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 67.90 लाख रुपये है। यह गाड़ी 7 सीटर ऑप्शन में भी खरीदी जा सकती है।
डिस्कवरी स्पोर्ट की भारत में एंट्री
आपके विचार
पाठको की राय