अयोध्या । राम मंदिर अब श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार से बंद हो गया। शाम सात बजे से अस्थाई राम मंदिर में दर्शन नहीं हो सकेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर फैसला लिया गया है। श्रद्धालु 23 जनवरी की सुबह से प्रभु राम लला के दर्शन कर सकेंगे। 23 जनवरी से भव्य और दिव्य राम मंदिर में राम भक्त रामलला का दर्शन करेंगे। राम मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अयोध्या में राममंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से वहां से चलने वाली या वहां से गुजरने वाली रेलगाड़ियों में 20 से 31 जनवरी तक पार्सल सेवा निलंबित रहेगी।
राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए हो गया बंद
आपके विचार
पाठको की राय