शहडोल । शहडोल जिले के गोहपारु थाना अंतर्गत ग्राम सरिहट के पास आज तड़के मवेशियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में एक मवेशी की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक में सवार चालक समेत सभी लोग फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीन दिन पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम ने गोहपारु थाना क्षेत्र से गुजर रहे मवेशियों से भरे एक ट्रक को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब फिर एक बार मवेशियों से लदा ट्रक गोहपारू थाना क्षेत्र में पलटने का मामला सामने आया हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि गोहपारु समेत शहडोल पुलिस जोन के अन्य थाना क्षेत्रों में धड़ल्ले से पशु तस्करी हो रही है।
शहडोल में मवेशियों से लदा ट्रक पलटा, एक गाय की मौत, तस्करी की आशंका
आपके विचार
पाठको की राय