जबलपुर । दिल्ली से उड़ान भरकर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर आने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट को कोहरे के कारण डायवर्ट करना पड़ा। यह फ्लाइट डायवर्ट होकर रायपुर एयरपोर्ट भेजी गई। डुमना एयरपोर्ट में करीब तीन घंटे बाद कोहरा छटा, तो फ्लाइट को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट लाया गया।
निर्धारित समय सुबह सात बजकर 30 मिनिट पर रवाना हुई
जानकारी के अनुसार एलाइंस एयर की फ्लाइट ने निर्धारित समय सुबह सात बजकर 30 मिनिट पर दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुई, लेकिन जैसे ही यह फ्लाइट सुबह नौ बजकर 45 मिनिट पर डुमना एयरपोर्ट पहुंची, तो यहां पायलट को कोहरे के कारण रनवे नजर नही आया, जिस कारण फ्लाइट को तत्काल रायपुर डायवर्ट कर दिया गया।
निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से जबलपुर पहुंची
रायपुर से फ्लाइट लगभग दो घंटे बाद रवाना हुई और निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से जबलपुर पहुंची। इसके चलते जबलपुर से सुबह दस बजकर 10 मिनिट पर बिलासपुर जाने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।