इंदौर, गौतमपुरा में नव विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। पति अस्पताल में शव छोड़कर भाग गया था। पुलिस अब परिवार के सभी लोगों को तलाश रही है। गौतमपुरा के अस्पताल में कल रात कविता पति नरेंद्र माली का शव उसका पति नरेंद्र लेकर पहुंचा था। इसके बाद लाश छोड़कर चला गया। कविता का मायका आगर उज्जैन में है। उसके भाई अजय का आरोप है कि बहन की शादी को करीब 6 साल हुए हैं। उसका 3 महीने का बेटा है। शादी के बाद से ही पति नरेंद्र और सास ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जब तब मारपीट कर उसे भगा देते थे। कई बार उन्होंने ससुराल वालों को समझकर कविता को फिर से पति के पास भेज दिया था। तीन दिन पहले भी उज्जैन पुलिस ने काउंसलिंग की थी, जिसके बाद कविता अपने पति नरेंद्र के पास आ गई थी। नरेंद्र का सर्विस सेंटर हैं । कल कविता की लाश चंबल नदी में मिली। शव को अस्पताल में रखवा कर पति गायब हो गया। अब कविता के मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। उसे प्रताड़ित किया गया था। गौतमपुरा पुलिस का कहना है मायके पक्ष के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।
नवविवाहिता की मौत, पति, सास - ससुर पर हत्या का आरोप
आपके विचार
पाठको की राय