मुंबई । बालीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान की हाल ही में नूपुर शिखरे के संग शादी हुई। नूपुर ने अपने रिसेप्शन से आइरा संग कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आइरा नुपुर की बाहों में खोई नजर आ रही हैं। बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान अब मिसेज शिखरे बन गई हैं। 3 जनवरी को रजिस्ट्री मैरिज के बाद आइरा खान ने 10 जनवरी को जिम ट्रेनर नुपुर शिखारे के साथ उदयपुर में शादी रचाई। कपल ने क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी की। वहीं 13 जनवरी को आइरा और नुपुर ने मुंबई में एमैक में ग्रैंड रिसेप्शन रखा। इस पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो, हेमा मालिनी, रेखा समेत कई स्टार्स ने शिरकत की।
आइरा खोई नजर आ रही नूपूर की बाहों में
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय