मुंबई । अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के लिए जी स्टूडियो ने कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स से हाथ मिलाया है। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का एलान पिछले साल रक्षा बंधन परा किया गया था। फिल्म की कहानी भाई-बहन के प्यार भरे बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है। जी स्टूडियो के साथ आने से इस प्रोजेक्ट को बूस्ट मिला है, जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। अक्षय इससे पहले जी स्टूडियो के साथ 'रुस्तम', 'केसरी' और 'गुड न्यूज' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। हालांकि, आनंद एल राय का जी के साथ यह पहला एसोसिएशन होगा।
अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' के प्रोड्यूसर्स में जी स्टूडियो शामिल
आपके विचार
पाठको की राय