वेबसीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बालीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस वेबसीरीज का फर्स्ट लुक, टीजर और ट्रेलर देखने के बाद फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। रोहित की इस मच अवेटेड सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय व ईशा तलवार अहम किरदार के रूप में दिखेंगे। अब निर्माताओं ने सिद्धार्थ के 39वें जन्मदिन पर इंडियन पुलिस फोर्स का पहला गाना बैरिया रे जारी कर दिया है। इसमें सिद्धार्थ पहली बार ईशा संग इश्क फरमाते दिख रहे हैं। गाने को सिंगर विशाल मिश्रा ने आवाज दी है। बोल सिद्धेश पटोले ने लिखे हैं। निर्माताओं ने गाना शेयर करते हुए लिखा, “प्रेम की धुन में अपने आपको खो दो।” सीरीज में सिद्धार्थ पुलिसवाले का रोल प्ले कर रहे हैं। इसमें तगड़ा एक्शन दिखेगा। सीरीज का प्रीमियर शुक्रवार (19 जनवरी) को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार
आपके विचार
पाठको की राय