जयपुर । प्रदेश भाजपा प्रभारी व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह उदयपुर पहुंचे. यहां उनका डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया इस दौरान मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए अरुण सिंह ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद ही सही अब श्रीराम अयोध्या में विराजने जा रहे हैं. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के साथ ही पूरे देश-प्रदेश में उत्सव मनाया जाएगा वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि देश राममय हो चुका है जगह-जगह स्वच्छता अभियान चल रहा है. सभी हर्षोल्लास के साथ 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दीपावली मनाएंगे हालांकि, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोर्ट में सवाल उठाते आई है. उनके वकील कोर्ट में सुनवाई के दौरान आगे की तारीख मांगा करते थे अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग कभी भी इस बात के पक्ष में नहीं थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. अगर वो चाहते तो पहले ही मंदिर बन गया होता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से इस मामले में जल्द फैसला हो सका और फैसले के तुरंत बाद पीएम ने भूमि पूजन कर मंदिर की नींव रखी थी। प्रदेश भाजपा प्रभारी ने कहा कि देशवासी देख रहे हैं कि उनकी आंखों के सामने भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्मित हो रहा है. ऐसे में सभी को वहां जाकर प्रभु के दर्शन करने चाहिए. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव तक क्या सीपी जोशी अध्यक्ष बने रहेंगे तो उन्होंने कहा कि सीपी जोशी ही अध्यक्ष है और आगे भी रहेंगे।
कांग्रेस नहीं चाहती थी बने मंदिर-अरूण सिंह
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय