तेलगू फिल्म हनु मैन दर्शकों की पसन्दीदा फेवरेट फिल्म बन चुकी है। एक्टर तेज सज्जा की इस फिल्म का बजट बहुत बड़ा नहीं है। ना ही इसमें कोई बहुत बड़ा सुपरस्टार है। गर पहले पोस्टर से दर्शकों की दिलचस्पी जगाने वाली इस फिल्म ने सिनेमाघरों में जो माहौल जमा रखा है, उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं रही होगी। ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ हनु मैन को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है। तेलुगू के साथ हिंदी वर्जन से भी फिल्म की जमकर कमाई हो रही है। हनु मैन का क्रेज ऐसा है कि एक सॉलिड वीकेंड के बाद फिल्म ने सोमवार को भी धांसू कमाई की है।सीमित बजट में बनी हनु मैन के स्पेशल इफेक्ट्स और विजुअल्स की तारीफ की जा रही है। माइथोलॉजी पर बेस्ड इस सुपर हीरो फिल्म को फैमिली ऑडियंस बहुत पसंद कर रही है।
हनु मैन बनी दर्शकों की पसन्दीदा फिल्म
आपके विचार
पाठको की राय