बिलासपुर । बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला, अपने पहले वर्ष में ही एक यादगार आयोजन बना। मेले में आनेवाले हजारों दर्शकों ने पूरे 7 दिन इस मेले का भरपूर आनंद उठाया और एक लम्बे अन्तराल के बाद पुन: प्रारंभ करने हेतु बीएनआई की सराहना की, विशेषकर केवल 17 दिनो के कम समय में, यह आयोजन हर स्तर पर सफल बन सका। इसके लिये मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. किरनपाल सिंग चावला, व्यापार मेला के मुख्य संयोजक गणेश अग्रवाल, सहसंयोजक राजीव अग्रवाल एवं बीएनआई के सदस्यों के लिए कृतज्ञता प्रकट की जिन्होने अपने लगन एवं टीम ने अपने भरपूर श्रम व लगन से पूरा किया। साथ ही बिलासपुर प्रशासन, पुलिस विभाग व व्यापारिक संगठनी ने भी अपना पूरा सहयोग इस आयोजन को दिया। अध्यक्ष ने सभी को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
व्यापार मेले के अंतिम 7वें दिन में उपस्थिति अतिथियो मुख्य अतिथि शहर के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंग, एस.पी. बिलासपुर, डॉ. सीवी रमन युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गौरव शुक्ला जी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि बिलासपुर के कलेक्टर अवनीशरण जी ने, कहा कि आज के समय सफल व्यक्ति वही है जिसकी नेटवर्किंग मजबूत है। किसी व्यापार या उद्यमी के लिये उसकी नेटवर्किंग हो उसकी नेटवर्थ होती है। नेटवर्किंग आज के व्यापार का मूलमंत्र है। बीएनआई की टीम को सफल आयोजन के लिये बधाई दी और उम्मीद जताई कि बिलासपुर को बिजनेस नेटवर्क हब बनायेंगे। डॉ. सीवी रमन युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गौरव शुक्ला ने डॉ. किरनपाल सिंग चावला को व्यापार मेले को केवल 17 दिनो मे जमीन पर उतारने के लिये बधाई दी और कहा यह व्यापार मेला आगे, पूरे भारत में शहर का मान रौशन करे।
एसपी बिलासपुर संतोष कुमार सिंग ने कहा कि पिछले सात दिनों से लगातार व्यापार मेले के सामने सड़क मे बढ़ते ट्रेफिक जाम व भीड़ को वे मेले की सफलता मानते हैं। आज आनलाइन ट्रेडिंग से व्यापार ग्लोबल हो गया है लेकिन अभी भी व्यापार में विश्वास को ही मूलमंत्र होता है, जो वल्र्ड आफ माउथ से ही पनपता है।
आज शाम को व्यापार मेला मे हुये कार्यक्रमों में बिलासपुर योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया गया जिन्होने राज्य व राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियनशिप में बिलासपुर जिले के लिये मेडल जीतकर, गौरवान्वित किया। इनका सम्मान डॉ. किरन पाल सिंग चावला, आशीष जायसवाल, डॉ. शंकर यादव, आलोक सिंग, डॉ. लक्ष्मी अनंत, जय कौशिक, डॉ. शालिनी सरकार, मोनिका पाठक, ऋतु सिंग, डॉ. शेख शाहिल, एस.पी. रजक द्वारा कुल 21 बच्चो का सम्मान किया गया। शाम को ही हुये अन्य कार्यक्रम मे पिछले सात दिनों मे व्यापार मेले को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर, समिति द्वारा सभी इष्टजनों को कृतज्ञता ज्ञापित करने, इस्कॉन परिवार द्वारा संकीर्तन कार्यक्रम हुआ। इसके बाद आर्ट आफ लिविंग के सुप्रसिद्ध भजन गायक दुर्ग के किरन साहू, सुमधुर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आर्ट आफ लिविंग के प्रदेश शिक्षक समन्वयक प्रीतिपाल सिंग, जिले के समन्वयक धीरज श्रीवास्तव एवं आर्ट आफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक विकास साहू एवं अन्य प्रशिक्षक व साधक गण मौजूद थे।
बीएनआई व्यापार मेला में हुये इंटर स्कूल डांस काम्पीटिशन मे प्रथम पुरस्कार सेंट जेवीयर स्कूल के बच्चो को शिव तांडव नृत्य के लिये मिला। विनर्सवैली स्कूल को द्वितीय पुरस्कार अलबेला साजन नृत्य को तथा ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल भारत को बेटी नृत्य की प्रस्तुति के लिये मिला। इंटर स्कूल साइंस एक्जीबिशन काम्पीटीशन मे प्रथम पुरस्कार लर्नर इंग्लिश मीडियम स्कूल के दिव्यवीर सिंग, दूसरा पुरस्कार बाल भारती स्कूल, एनटीपीसी, सीपत व तृतीय पुरस्कार त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ।
ड्राइंग व पेंटिंग काम्पीटीशन में 0-7 आयु वर्ग मे प्रथम पुरस्कार तरनीज साहू, द्वितीय पुरस्कार आयरीन जेनीस सेंट जेवीयर्स स्कूल, तृतीय सानवी तिवारी, लाला लाजपत राय स्कूल, 8-12 आयु समूह में प्रथम अवनी निर्मलकर सेंट जेवियर्स, द्वितीय प्राची भारद्वाज बीपीएस, तृतीय अस्त्रफातिमा बीपीएस आयु समूह 13-17 में अंचल साहू प्रथम, एसईसी रेलवे, आशुतोष सिंग, द्वितीय बीपीएस, कनक मनु, श्रद्धा पैकरा तृतीय, साइंस कालेज, आयु 18-25 मानवेंद्र अधिकारी, प्रथम ,डीपी विप्र, अमित अनंत, द्वितीय जीजीयू, अनन्या साह, तृतीय जीजीयू ।
मेले को सफल बनाने हेतु सभी समितियो व कार्यकताओं को स्मृति चिन्ह व सर्टीफिकेट से सम्मानित किये गये। अशोक सराफ, जीतेन्द्र पांडे, दिलहरण वर्मा, रौनक अग्रवाल और दीपेश अग्रवाल, रौनक अग्रवाल और दीपांशु अग्रवाल, प्रणब मुखर्जी, रघु राव, प्रीति विश्वकर्मा, सक्षम शर्मा, निकहत अंजुम, इरफान, रोशन खामरी, योगेश साहू, नरेश सिंघानिया, नवदीप अरोड़ा, इरशाद अली, मंजीत सिंह अरोड़ा, मुकेश सराफ, मनीष अग्रवाल, ज्योति रानी, रवीन्द्र सिंह जीवनदीप, दुर्गेश साहू, प्रफुल्ल शर्मा, रमन किरण जी। समापन समारोह में, अगले वर्ष बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला का आयोजन और भी भव्य स्तर पर किये जाने के बारे में मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. किरनपाल सिंग चावला ने कहा कि आगामी वर्ष व्यापार मेला 9 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होगा। जिसमे पूरे देश भर से 500 से अधिक स्टाल्स हेतु आमंत्रित किये जायेंगे।
बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला का हुआ समापन
आपके विचार
पाठको की राय