अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. शादी के बाद शूरा का ये पहला बर्थडे है. ऐसे में अपनी बेगम के बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए उनके शौहर अरबाज खान ने एक प्यार भरा नोट लिखा लिखा है. अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह शूरा संग रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं.
पत्नी शूरा खान के बर्थडे पर अरबाज खान ने जमकर लुटाया प्यार
इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी पत्नी को बर्थडे विश किया है. अरबाज ने कैप्शन में लिखा कि 'मेरी प्यारी शूरा तुम्हे बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं... मुझे कोई इतना स्माइल नहीं करवाता, जितना तुम मुझे करवाती हो. मैं तुम्हारे साथ बड़ा होना चाहता हूं. ऊप्स.. बड़ा नहीं बूढ़ा.. बहुत बूढ़ा... जब यूनिवर्स हम दोनों को एक साथ लेकर आया तो ये मेरा साथ होने वाली सबसे अच्छी चीज थी. '
अरबज आगे लिखते हैं कि 'जब मैंने तुम्हारे साथ पहली बार डेट पर गया था, मुझे तभी पता चल गया था कि मैं तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी बिताने वाला हूं. आप मुझे अपनी ब्यूटी और दयालुता से हमेशा हैरान कर देती हो. मैं रोज ये बात याद करता हूं जब मैंने आपके लिए कबूल है कहा था. ये शब्द मेरी लाइफ के बेस्ट शब्द थे जो मैंने आपके लिए निकाला था. आई लव यूं.'
लोगों ने दमकर लुटाया प्यार
वहीं सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो राह है. पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस से लेकर सेलेब्स सभी इस खूबसूरत कपल पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. रवीना टंडन ने भी फोटो पर रिएक्ट किया है.
अर्पिता ने भी किया बर्थडे विश
वहीं अर्पिता खान ने भी अपनी भाभी को बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां ननद और भाभी का खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है.
अरबाज से 15 साल छोटी हैं शूरा
बता दें कि अरबाज और शूरा ने पिछले साल 24 दिसबंर को निकाह पढ़ा था. दोनों की ये शादी अरबाद खान की बहन अर्पिता खान के घर पर हुई थी. पेशे से शूरा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. वहीं इस इंटीमेट वेडिंग में रवीना टंडन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, फराह खान, साजिद खान सहित बी-टाउन के कई सितारे पहुंचे थे. बता दें कि 56 साल के अरबाज ने खुद से 15 साल छोटी शूरा संग शादी रचाई है.