मुंबई । गेमिंग व स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजिज ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयर के तरजीही आवंटन के जरिये 250 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। यह रकम नए व मौजूदा शेयरधारकों जैसे जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत की एनकेस्क्वैयर्ड एंड कामत एसोसिएट्स, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट और आईसीआईसीआई प्रूडेशियल एमएफ से जुटाई जाएगी। रकम जुटाने का कार्यक्रम कंपनी की 750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का हिस्सा है, जिसकी घोषणा वित्त वर्ष 24 में की गई थी। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि सेबी के नियमन 2018 के तहत ये इक्विटी शेयर ट्रेडिंग की मंजूरी की तारीख से छह महीने के लिए लॉक हो जाएंगे। नई रकम का उपयोग फंडिंग की जरूरतें पूरी करने और कंपनी की वृद्धि के मकसद मे होगा, जिसमें रणनीतिक अधिग्रहण और सामान्य कंपनी कामकाज शामिल है। कंपनी के संस्थापक व सीईओ नीतीश मित्रसेन का कहना है कि हमारा एकीकृत नकदी भंडार अब 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है, ऐसे में नजारा विशेष तौर पर खुद के दम पर आगे बढ़ने व रणनीतिक अधिग्रहण के लिए बेहतर स्थिति में है।
नजारा टेक्नोलॉजिज जुटाएगी 250 करोड़
आपके विचार
पाठको की राय