गुरुवार को तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिये हैं। ग्लोबल मार्कट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर इनकी कीमत तय की जाती है। आपको बता दें कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।
मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। आज भी तेल कंपनियों ने गाड़ीचालकों को राहत की खबर दी है। कई शहरों में इनके रेट जस के तस बने हुए हैं। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट टैक्स की वजह से कई शहरों में इनके रेट में बदलाव देखने को मिला है।
आप इंडियन ऑयल ऐप के जरिये भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिल रहा है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
- राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।