चूरू । कृषक उपहार योजना 2023 के तहत मंगलवार को सुजानगढ़ कृषि उपज मण्डी समिति में बिल के 39 कूपनों की लॉटरी निकाली गई। समिति सचिव सलीम मोहम्म्द ने बताया कि लॉटरी सुजानगढ़ एसडीएम रमेश कुमार, सचिव सलीम मोहम्म्द व संयुक्त निदेशक प्रतिनिधि सरदार शहर कृषि उपज मंडी समिति सचिव सहित 3 सदस्यीय समिति द्वारा निकाली गई।
उन्होंने बताया कि गेटपास की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों पर नोलाराम को प्रथम पुरस्कार, कालूराम द्वितीय पुरस्कार, ताराचंद तृतीय पुरस्कार तथा ई-पेमेंट की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों खेमाराम को प्रथम पुरस्कार उगम कंवर को मिला। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार विजेता को 25 हजार रुपए दिए जायेंगे।
कृषक उपहार योजना के विजेता को इनाम में 25 हजार रुपये मिलेंगे
आपके विचार
पाठको की राय