मुंबई । आदित्य चोपड़ा अपकमिंग फिल्म 'पठान' का अगला शेड्यूल यशराज स्टूडियो में ही शूट करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए उन्होंने सेट भी तैयार करा लिया है। बताया जा रहा है कि जब सेट का काम चल रहा था, तब शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ शेड्यूल के कुछ सीन फिल्माए जा चुके हैं। अगले सप्ताह दीपिका पादुकोण सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए दोनों एक्टर्स को ज्वाइन करेंगी। दुबई शेड्यूल से लौटी टीम पहले इस फिल्म की शूटिंग फिल्मसिटी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' के सेट को तोड़कर बनाए गए सेट पर करने वाले थे। लेकिन बाद में मेकर्स ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्लान कैंसिल कर दिया।