जयपुर । राजस्थान के सीकर जिले में दो कारों की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना लक्ष्मणगढ़ तहसील में हाईवे पर हुई। इस दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस उपाधीक्षक धर्माराम गिला लक्ष्मणगर्ग ने बताया कि हमें हाईवे पर दो गाडिय़ों की टक्कर की सूचना मिली। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। उन्हें दोनों कारों से दो पहचान पत्र मिले हैं- एक पहचान पत्र मौलासर जिला, नागौर का है और दूसरा सीकर का है।
कारों की टक्कर में छह की मौत, 5 घायल
आपके विचार
पाठको की राय