आज भारतीय करेंसी गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस गिरावट की मुख्य वजह शेयर बाजार है। दरअसल, आज बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार में आई इस गिरावट ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर खुला था। इस गिरावट को जारी रखते हुए डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर बंद हुआ।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की अस्थिर कीमतों का घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा। इसके अलावा डॉलर में आई तेजी और शेयर बाजार में आई गिरावट ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 82.95 पर खुली और इंट्रा-डे के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले 82.92 से 83.09 के दायरे में कारोबार किया। अंततः डॉलर के मुकाबले 83.09 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 23 पैसे की गिरावट को दिखाता है।
सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 82.86 पर बंद हुआ।
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.95 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.67 प्रतिशत बढ़कर 78.67 डॉलर प्रति बैरल पर है।
भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?
आज शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिला है। बीते दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। आज बीएसई सेंसेक्स 199.17 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 73,128.77 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 65.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 22,032.30 अंक पर पहुंच गया।
एफआईआई की ओर से बुधवार को शेयर बाजार में 1,085.72 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।