जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने महिला हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कराने की धमकी दी; जवाब मिला- मैं भी रिपोर्ट डाल दूंगी
गोराबाजार थाने के पास महिला प्रधान आरक्षक कर रही थी मास्क की चैकिंग, मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक तरुण भनोत
भोपाल में डॉक्टर के साथ कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के दुर्व्यवहार मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और कांग्रेस विधायक के फ्रंट लाइन वॉरियर को धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला जबलपुर के गाेराबाजार क्षेत्र का है। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने मास्क चेकिंग कर रही महिला हेड कांस्टेबल को खरी-खोटी सुना दी। उसे सस्पेंड कराने की धमकी तक दे डाली। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है।
गोराबाजार थाने की हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन की सोमवार को थाने के पास ही चेकिंग ड्यूटी लगी थी। इस दौरान वहां से निकले एक डंपर चालक का बिना मास्क के लिए चालान काटा गया। कई अन्य लोगों के भी बिना मास्क में चालान बनाए गए। इसको लेकर किसी ने भनोत से शिकायत की। मौके पर कार से पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री भनोत हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन पर भड़क गए।
मास्क की आड़ में वसूली का लगाया आरोप
पूर्व वित्त मंत्री साफ कहते नजर आ रहे हैं कि मास्क की आड़ में वसूली हो रही है। फिर महिला को डांटते हुए कह रहे हैं कि अपनी TI का नंबर बताओ। महिला हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन ने भी उसी तेवर से जवाब दिया कि पता कर लो। मैं तो शासन के आदेश का पालन कर रही हूं। पूर्व वित्त मंत्री ने मौके से ही थाने के TI सहदेव राम साहू को कॉल लगाया। धमकी देते हुए बोले कि हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दो, नहीं तो मैं तुम्हारे खिलाफ शिकायत कर दूंगा।
हेड कांस्टेबल ने कहा- मैं महिला हूं, फिर भी इस तरह की बात कर रहे हैं
हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन ये कहते हुए दिख रही है कि मैं महिला हूं। एक महिला से इस तरह गाली देकर बात कर रहे हैं। इस पर पूर्व मंत्री कहते हैं कि तेरे को गाली नहीं दिया हूं। फिर जोर से डांटते हुए कहते हैं...चुप। फिर एसपी से शिकायत की बात कहते हैं। इस पर महिला हेड कांस्टेबल भी कह रही है कि मैं भी थाने में रिपोर्ट डाल दूंगी। इसके बाद पूर्व मंत्री उसे भला-बुरा बोलते हुए निकल जाते हैं।
आला-अफसर कुछ भी कहने से बच रहे
इस पूरे विवाद का वीडियो मंगलवार को सामने आया। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो को लेकर पुलिस के अधिकारी भी सकते में आ गए। TI से लेकर कई ने इसे राजनीतिक मामला बता कर पल्ला झाड़ लिया। ASP गोपाल खांडेल और SP सिद्धार्थ बहुगुणा का दावा है कि इस पूरे प्रकरण की कोई शिकायत पूर्व मंत्री की ओर से नहीं हुई है। महिला हेड कांस्टेबल ने इसके बारे में नहीं बताया है। बिना शिकायत के क्या कर सकते हैं?
एक राजनीति दल के लोग डंडा लेकर वसूली कर रहे थे: तरुण भनोत
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि एक राजनीतिक दल के सदस्य पुलिस के साथ डंडा लेकर खड़े थे। वह वसूली कर रहे थे। इसकी शिकायत पर गया था। मैंने किस तरह के अपशब्द नहीं कहे। आम आदमी घर से नहीं निकल सकता है, लेकिन पुलिस पैसे लेकर घूमने की छूट दे रही है।
पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने दी सफाई
महिला आरक्षक के साथ बहस का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व वित्तमंत्री मीडिया के सामने आए। बाेले कि एक राजनीतिक दल के सदस्य के साथ मिलकर पुलिस वसूली कर रही थी। वहां 100 से अधिक लोगों को रोक कर रखा गया था। इसी का मैने विरोध किया था। मैंने किसी को अपशब्द नहीं कहे। आम आदमी घर से निकल नही सकता और पुलिस रुपए लेकर लोगो को बाहर घूमने की छूट दे रही है। मैने मौके से ही टीआई और एसपी से मामले की शिकायत की थी। हालांकि एसपी शिकायत मिलने की बात से मुकर चुके हैं।