बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जो युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन तमाम बेरोजगार युवाओं को अब रोजगार मिलेगा। इसके लिए रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
यह जाब फेयर 16 और 17 जनवरी को रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में 300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। कंपनी सेल्स रिप्रसेंटेटिव, सेल्स को-आर्डिनेटर, आरओ, एआरओ, एबीएम, एएम, डिजिटल मार्केटिंग, टेली कालर, डायरेक्ट सेल्स, पर्चेस, कस्टमर सर्विस, नेटवर्क असिस्टेंट, को-आर्डिनेटर, फील्ड वर्कर, ट्रैफिक एनालिस्ट, हैवी एवं लाइट वाहन चालक पदों पर भर्ती करेगी।
रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार यह रोजगार मेला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में समय सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगा। इस जाब फेयर में ग्लेर एग्रो प्रायवेट लिमिटेड, फ्यूसन माइक्रोफायनेंस लिमिटेड एवं मेक्स सर्विस रायपुर कंपनी भाग लेंगी। रोजगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थियों को सभी प्रमाण पत्रों की फोटो और फोटो आइडी, फोटो और रिज्यूमे लेकर आना होगा।