विधायक भूरिया ने ऑक्सीजन वेंटिलेटर सेंटर खोलने की मांग।
मेघनगर । थांदला विधानसभा के विधायक वीर सिंह भूरिया ने झाबुआ कलेक्टर को एक लेटर लिख थांदला विधानसभा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला, उप स्वास्थ्य केंद्र खवासा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकनवानी, विधानसभा के इन क्षेत्रों स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन सेंटर नहीं होने से इस समय कोविड-19 के मरीजों को झाबुआ जिला अस्पताल या फिर पड़ोसी राज्य गुजरात जाना पड़ रहा है जिसके चलते मरीजों को स्वास्थ्य बिगड़ने का भी भय बना रेहता है व इन क्षेत्रों में ऑक्सीजन ना मिलने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
जिसके चलते विधायक श्री भूरिया ने लेटर लिखकर मांग की है कि ऑक्सीजन वेंटीलेटर सेंटर जल्द से जल्द इन स्वास्थ्य केंद्रों पर चालू किया जाए जिससे मरीजों को लाभ हो सके उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।