भोपाल ।  टीटीनगर के मालवीय नगर में कैनरा बैंक के बिना गार्ड के एटीएम में अज्ञात बदमाश ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तोड़फोड़ कर चोरी की कोशिश की। काफी कोशिश करने के बाद आरोपित कामयाब नहीं हो पाया। बाद में वह चला गया। घटना के दूसरे दिन एटीएम के सामने स्थित एक दुकानदार ने बैंक के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। तब जाकर बैंक प्रबंधन को इसके बारे में पता चला। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर अज्ञात आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

एटीएम का ऊपरी हिस्सा तोड़ा

टीटीनगर थाना पुलिस का कहना है कि 39 वर्षीय नम्रता द्विवेदी मालवीय कैनरा बैंक की मैनेजर है। उन्होंने शिकायत की कि उनकी बैंक शाखा के बगल से एटीएम बूथ बना है। उस बूथ में रविवार तड़के करीब तीन बजे एक व्यक्ति घुस गया और उसने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। उसने डंडे और पत्थर से एटीएम का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिया। बाद में एटीएम के बाहर आवाज आने से वह डर गया और वहां से चला गया।

सीसीटीवी में नजर आया आरोपित

एसीपी टीटीनगर चंद्राशेखर पांडे ने बताया कि सीसीटीवी में एक व्यक्ति कैद हुआ है, उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसके हाथ एक डंडा नजर आया है। वह बीच में बीच कुछ सूंघता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह आसपास के इलाके का ही कोई बदमाश है।