प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुमला के बिशुनपुर व खूंटी के अड़की प्रखंड के विलुप्तप्राय जनजाति समूह के लोगों से 12 बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर पीएम-जनमन योजना (जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त भी जारी करेंगे।
आदिवासियों के लिए पीएम मोदी की विशेष योजना
प्रधानमंत्री ने दो महीने पहले 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्मभूमि खूंटी के उलिहातू से ही देशभर के विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन योजना) की शुरुआत की थी।
योजना का मकसद
इस योजना का उद्देश्य पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी तथा स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच स्थापित करके उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
पीएम-जनमन योजना के लाभुकों से करेंगे संवाद
इसी योजना के लाभुकों से पीएम सोमवार को ऑनलाइन संवाद करेंगे। इस अवसर पर बिशुनपुर व अड़की में शिविर लगाकर जनजाति समाज के लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा।
साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। दोनों जगह जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए विशे्ष तैयारियां की गई हैं।
बिशुनपुर में इस अवसर पर जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे। यहां 600 आदिम जनजाति परिवार के लाभुक पारंपरिक परिधान में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बिरहोर जनजाति के लोग पीएम के सामने रखेंगे बात
इधर, खूंटी के अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह एवं सोसोकुटी के बिरहोर आदिम जनजाति समुदाय के लोग इस आयोजन व संवाद में शामिल होंगे। अड़की प्रखंड में विलुप्तप्राय बिरहोर जनजाति के 17 परिवार तेलंगाडीह बिरहोर कालोनी में और चार परिवार सोसोकुटी में रहते हैं।
इन सभी परिवारों के सदस्य सोमवार को प्रधानमंत्री से ऑनलाइन जुड़कर अपनी बात रखेंगे। यहां केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यहां शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे और चयनित लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।