Jaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जयपुर में राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा और राजापार्क व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गोकाष्ठ लोहड़ी महोत्सव में शामिल हुए। वहां उन्होंने लोहड़ी प्रज्वलित कर प्रदेश की समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान के पंजाबी समुदाय के बीच हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाना सौभाग्य की बात है। फसल पकने पर मनाया जाने वाला लोहड़ी का त्योहार सुख एवं समृद्धि का उत्सव है, जिसे सभी आयु वर्ग के लोग उत्साह के साथ मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज सेवा एवं धर्म के कार्यों में अग्रणी रहता है। गरीब-निर्धन परिवारों को चिन्हित कर उनके लिए उचित व्यवस्थाएं समाज के लोगों द्वारा की जाती हैं जो कि अनुकरणीय है। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुन्द आचार्य, रवि नय्यर, चन्द्रमोहन बटवाड़ा समेत पंजाबी समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने पंजाबी समाज के साथ मनाई लोहड़ी
आपके विचार
पाठको की राय