जयपुर । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश में हर्षोल्लास और उत्साह का माहौल है भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद व मोदी जी के संकल्प के तहत हर घर दीप जले के तहत सीकर जिले में भी 22 जनवरी को शाम को दीपोउत्सव का आयोजन किया जाएगा तो वही जगह-जगह सार्वजनिक रूप से एलईडी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
 दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर आज सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर डॉ. बीएल रणवा की ओर से जिले भर में सवा लाख दीपक घर-घर वितरित किए जाएंगे 22 जनवरी को शहर के रामलीला मैदान में बड़ी एलइडी लगाकर आमजन को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा. इस दौरान लोगों को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का चित्र और भगवान राम का कैलेंडर भी दिया जाएगा। सांसद ने कहा स्वच्छता का संदेश देने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके लिए जल्द ही पार्टी और संगठन की बैठक बुलाई जाएगी। कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग नहीं लेने के निर्णय के सवाल पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा अगर बारिश हो रही है और कोई आदमी यह कहे मैं इसमें नहाने नहीं निकलूंगा तो इसमें बादलों का कोई दौस नहीं है, यह तो अमृत वर्षा हो रही है, अगर इसका आनंद कोई नहीं ले तो यह तो उसका दुर्भाग्य है और जो लेना चाहेगा वह उसका भाग्य है. सांसद ने भाजपा के राम मंदिर का ठेका लेने के कांग्रेस के सवाल पर तंज करते हुए कहा भगवान का ठेका ना किसने लिया है और ना ही कोई ले सकता है। भारतीय जनता पार्टी धार्मिक विचारों व आस्था की पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर निर्माण में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. भाजपा में श्रद्धावान पार्टी है इसलिए श्रद्धा भाव से वहां जाएंगे अगर किसी में श्रद्धा नहीं है तो वह न जाए. राम मंदिर को भाजपा की ओर से राजनीतिक मुद्दा बनाने के कांग्रेस के आरोप पर संसद ने कहा सिर्फ कांग्रेसी नहीं ऐसे कई विपक्षी पार्टी इसी विचारधारा की है।