भोपाल। अपनी जान की परवाह किये बिना आमजन की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात पुलिस जवानों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हो गया है। पिछले दो दिन में दो पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। करीब 300 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 70 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर, पुलिस कर्मियों मे संक्रमण के आंकडो को बढता देख आला अधिकारियों ने थाने में दो गज की दूरी रखकर लोगों की शिकायतें सुनने के निर्देश जारी किए हैं और पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जाकनारी के अनुसार बागसेवनिया थाने के एसआई कुंजीलाल सेन की रविवार सुबह हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनको कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। इसके कारण वह थाने भी नहीं आ रहे थे। संक्रमित होने के बाद उनको हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस लाईन इंस्पेक्टर दीपक पाटिल ने बताया कि कुंजीलाल मूलत नरसिंहपुर के रहने वाले थे। उनके चार बच्चे हैं, इसमें एक बेटी की शादी वह कर चुके थे। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अफसर हमीदिया अस्पताल पहुंच गए थे। इससे एक दिन पहले ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ महेंद्र ठाकुर का भी निधन हो गया था। भोपाल पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक दीपक पाटिल ने बताया कि अभी 70 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। जिला पुलिस के अलावा पीएचक्यू, एसडीएफ  मिलाकर करीब 300 पुलिसकर्मी व अफसर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। इसमें एक आरक्षक निजी अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत अधिक नाजूक बताई जा रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीआईजी इरशाद वली ने पुलिसकर्मियों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। थानों में ग्लास का केबिन बनाकर लोगों की शिकायतें सुनी जा रही है। थानों में हैंडवाश, हाथ धोने के लिए वाशबेसिन और सैनिटाइजर की व्यवस्था कर नोटिस लगाए जा रहे हैं। इसके साथ लॉकडाउन के दौरान पेट्रोलिंग व चेकिंग स्टाफ को फेसशील्ड अनिवार्य रूप से मुहैया करवाई जा रही है।