टोक्यो । जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा अप्रैल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच चीन की आक्रामक विस्तारवादी नीतियों को लेकर चर्चा हो सकती है क्योंकि चीन की यह हरकत क्षेत्र की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में यह बातचीत का प्रमुख मुद्दा हो सकता है। दरअसल, पीएम सुगा 16 अप्रैल को अमेरिका जा रहे हैं, जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। वे व्हाइट हाउस में नए राष्ट्रपति से मिलने वाले पहले विदेशी राष्ट्र प्रमुख या बड़े नेता होंगे। वहां भी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की वजह से पैदा होने वाले अस्थिरता के खतरे पर चर्चा की उम्मीद है। जापान सरकार के सूत्रों के मुताबिक अमेरिका से लौटने के तुरंत बाद सुगा फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते से मुलाकात करेंगे और उसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचेगे। हालांकि कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालातों की वजह से इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। इस पर भारत-जापान संबंधों के विशेषज्ञ और तोकाई यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड प्रो. कुमाओ कनेको कहते हैं- भारत और जापान के बीच बातचीत में चीन ही मुख्य मुद्दा होना तय है और दोनों देश आश्वस्त होना चाहेंगे कि चीन के खिलाफ वे एकजुट रहे। यह दोनों ही देशों के लिए एकमात्र महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि दोनों का ही क्षेत्राधिकार को लेकर चीन के साथ विवाद चल रहा है।