जयपुर। अपना संस्थान के अध्यक्ष सुनील चौधरी एवं मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी ने बताया कि मेले में प्लांट लवर सोसाइटी द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 10 हजार से अधिक पुष्पों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। लोगों ने प्रदर्शनी देखने के साथ ही खूब फोटो खिंचवाए। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, उद्योगपति रामपाल सोनी, तिलोक छाबड़ा ने किया। 


मेले के दौरान पर्यावरण के साथ ही औद्योगिक विकास पर भी गोष्ठी का आयोजन हुआ। सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश आदर्श गोयल ने पर्यावरण गोष्ठी को संबोधित किया और अधिवक्ताओं से संवाद किया। सुबह जोधपुर के रामस्नेही संत अर्जुनराम के मुखारविंद से सुंदरकांड का पाठ हुआ। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी से आई साइकिल रैली में शामिल विद्यार्थियों एवं शहरवासियों ने मेले का अवलोकन किया। 

मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी एवं कार्यालय संयोजक रजनीकांत आचार्य ने बताया कि मेले में पर्यावरण थीम पर दुकानें सजाने पर दुकानदारों को पुरस्कृत किया गया। मेले में राजस्थान भर से पर्यावरण गतिविधि के तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ता सेवाएं दे रहे हैं। मेले में लगे स्टाल्स पर शहरवासियों ने खाने-पीने के व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया और खरीददारी की।

मेले में राम मंदिर का एक प्रतीक भी बनाया गया है, जिसका दरवाजा नंबर लॉक से खुलता है। लॉक खोलने वाले को 10 ग्राम का चांदी का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है। इसे खोलने के लिए प्रवेश द्वार पर सभी आगंतुकों को कूपन दिए जा रहे हैं। जिस कूपन के नंबर से लॉक खुलेगा उसे 10 ग्राम का चांदी का सिक्का दिया जाएगा।

आज से रामलीला मंचन
मेले के दौरान शुक्रवार को सूत्रधार कवि योगेंद्र शर्मा के सान्निध्य में राम मंदिर से रामराज्य की ओर विषय को लेकर कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। 13 जनवरी से 21 जनवरी तक वाराणसी के कलाकारों द्वारा धर्म प्रचारक रामलीला कमेटी के सान्निध्य में रामलीला का मंचन रोजाना रात्रि 7.30 से रात्रि 10.30 बजे तक किया जाएगा।