भोपाल । उत्तरप्रदेश के अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नवनिर्मित श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को हो रही है। इसी दिन मध्य प्रदेश भी राममय होगा। अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टी घोषित की जा चुकी है। उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में मध्य प्रदेश में भी इस दिन सरकारी छुट्टी की घोषणा की जा सकती है। इसी दिन प्रदेश भर के सभी मंदिरों में रामधुन, भजन-कीर्तन होंगे। जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली जाएंगी। मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था होगी। सभी जन इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सकें, इसके लिए सरकारी छुट्टी देने की भी तैयारी है। इसको लेकर कर्मचारी संगठन मांग भी कर चुके हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि 22 जनवरी को बिजली आपूर्ति किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हो सकती है छुट्टी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय