मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा गुटखा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद ऊँची कीमतों पर धड़ल्ले से गुटखा की बिक्री हो रही है. इन गुटखों की तस्करी दूसरे राज्यों से बड़े पैमाने पर होने की लगातार जानकारी सामने आ रही है मगर इसे रोकने में संबंधित विभाग पूरी तरह से नाकाम है. इस बीच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से करोड़ों रुपये का गुटखा जब्त किया है. बताया गया है कि मुंबई से सटे पालघर जिले के कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने छह ट्रकों से 4000 बैग गुटखा जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 10.32 करोड़ रुपये है. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गुटखा अवैध रूप से गुजरात से मुंबई ले जाया जा रहा था. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. बहरहाल आगे की जाँच चल रही है.
महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर मुंबई पुलिस ने जब्त किया 10 करोड़ का गुटखा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय