भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के वरिष्ठ एवं मशहूर फोटोग्राफर श्री गयूर खान के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनके परिवार को इस असह्य दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

श्री गयूर खान संभागीय जनसंपर्क कार्यालय उज्जैन से वरिष्ठ फोटोग्राफर के रूप में गत वर्ष सेवानिवृत्त हुए थे। अपने लंबे सेवाकाल में उन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियाँ हासिल कीं।