नई दिल्ली । देश के तेल-तिलहन बाजारों में गुरुवार को सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) तथा पामोलीन तेल कीमतों के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए जबकि सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन तथा बिनौला तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं। बाजार सूत्रों के अनुसार शिकॉगो एक्सचेंज और मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती का रुख था। बाजार के जानकारों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर में सीपीओ का दाम मजबूत हुआ है। पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव की वजह से खाद्य तेल परिवहन में व्यवधान रहने के कारण देश में जिस सोयाबीन डीगम तेल का दाम पहले 940-942 डॉलर टन बैठता था, वह अब बढ़कर 950-952 डॉलर प्रति टन बैठ रहा है। इसी प्रकार यात्रा व्यवधान के कारण सूरजमुखी तेल का दाम भी आयात करने में महंगा बैठ रहा है।
विदेशी बाजारों में तेजी से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार रहा
आपके विचार
पाठको की राय