शांतिपुर | पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की फायरिंग में मारे गए 4 लोगों की मौत के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की ओर से केंद्रीय सुरक्षा बलों के घेराव की अपील के चलते यह घटना हुआ है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सलाह ने ही लोगों को उकसाने का काम किया। शनिवार को कूच बिहार के सितालकुची में शनिवार को सीआईएसएफ की ओर से की गई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी। भीड़ की ओर से केंद्रीय बल पर हमला किए जाने के बाद यह फायरिंग हुई थी।
नादिया जिले के शांतिपुर में एक रोड शो के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा, 'ममता बनर्जी ने लोगों को सलाह दी थी कि वे केंद्रीय सुरक्षा बलों का घेराव करें। क्या उनकी यह अपील सितालकुची में मौतों के लिए जिम्मेदार नहीं है? उनकी सलाह ने ही लोगों को सीआईएसएफ पर अटैक के लिए लोगों को उकसाया।' इन मौतों को लेकर सीआईएसएफ ने कहा था कि उसकी ओर से आत्मरक्षा में गोलियां चलाई गई थीं। हालांकि शनिवार को ही एक और घटना में सितालकुची में ही एकक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन 5 मौतों के चलते सितालकुची में तनाव का माहौल बना हुआ है।
यही नहीं मौतों पर संवेदना व्यक्त करने को लेकर भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने सीआईएसएफ की फायरिंग में मारे गए 4 लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, लेकिन बीजेपी वर्कर आनंद बर्मन की मौत पर शोक जाहिर नहीं किया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आनंद बर्मन राजवंशी समुदाय के थे, जो उनके लिए वोट बैंक नहीं है। उन्होंने कहा कि सितालकुची की मौतों का राजनीतिकरण करने की कोशिश की जा रही है।
अमित शाह बोले, मौतों पर भी हो रही है तुष्टिकरण की राजनीति
होम मिनिस्टर ने कहा, 'ममता बनर्जी ने साआईएसएफ की फायरिंग में मारे गए 4 लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। लेकिन ऐसा उन्होंने आनंद बर्मन के लिए नहीं किया क्योंकि वह राजवंशी समुदाय से थे, जो उनकी तुष्टिकरण की राजनीति के हिसाब से वोटबैंक नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य में मौतों पर भी तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है।' अमित शाह ने कहा कि पहले तीन चरणों में शांतिपूर्ण मतदान था और आगे भी ऐसे ही स्थिति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए।
ममता ने कूचबिहार में की थी ग्रुप बनाकर सुरक्षा बलों को घेरने की अपील
बता दें कि 7 अप्रैल को कूच बिहार की एक रैली में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि सीआरपीएफ के जवान अमित शााह के कहने पर लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने लोगों से कहा था कि वे ग्रुप बनाएं और केंद्रीय सुरक्षा बलों का घेराव करें। ये ग्रुप उनसे बात करें और उन्हें उलझाएं। वहीं अन्य लोग इस दौरान तेजी से पोलिंग बूथ में जाकर अपना वोट डाल आएं।