भोपाल। बैरसिया पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही के बीच ही एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशो के पास से डकैती में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार जप्त किये गए है। पुलिस के अनुसार बीती रात सूचना मिली थी कि बैरसिया मेला ग्राउंड के पास एक आटो और एक स्कूटर के साथ चार-पांच लोग जानलेवा हथियार लेकर खड़े हैं, जो बालाजी ज्वैल्र्स सुनार की दुकान मे डकैती डालने की बाते कर प्लानिंग कर रहे है। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान एक बदमाश अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर वहॉ से फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गये बदमाशो में अभिषेक उर्फ गोलू चैहान पिता श्रीनाथ प्रसाद (19) निवासी अर्जुन नगर के खिलाफ चोरी, लूट, नकबजनी, हत्या का प्रयास जैसै 9 मामले, युसूफ पिता साबिर (19) निवासी अर्जुन नगर, ऐशबाग के खिलाफ चोरी, लूट, नकबजनी, मारपीट के 4 प्रकरण, दीपू चैहान पिता बृजलाल चैहान (19) निवासी भीम नगर झुग्गी बस्ती, अरेरा हिल्स के विरुद्ध चोरी, लूट, नकबजनी, हत्या का प्रयास जैसे 15 संगीन मामले दर्ज है। वहीं इमरान पिता मकसूद (19) निवासी अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। फरार बदमाश राहिद निवासी बैंक कालोनी जहॉगिराबाद की धरपकड़ के प्रयास जारी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक आटो, स्कूटर, लोहे की राड, धारदार चाकू, रस्सी, लाठी, लालमिर्च पावडर, मोबाईल फोन जब्त किए हैं। सभी शातिर बदमाशो से अन्य वारदातो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
डकैती डालने की थी योजना, हथियारो सहित बदमाशो को पुलिस ने पहले ही दबोच लिया
आपके विचार
पाठको की राय