ग्वालियर । थाटीपुर इलाके में एक युवक ने अपने यहां काम करने वाली महिला का वेतन बढ़वाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के गहने हड़प लिए। इन्हें गिरवी रखकर लोन लिया, फिर महिला के ही नाम से स्कूटी भी फायनेंस करवा ली। पीड़िता के फोटो उसने खींच लिए थे, यह बहुप्रसारित करने की धमकी देकर वह दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर थाटीपुर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। मुरार इलाके में रहने वाली महिला थाटीपुर निवासी कविता यादव के यहां काम करती थी। कविता कंसल्टेंसी एजेंसी चलाती है। कविता के बेटे आर्यन से महिला की दोस्ती हो गई। महिला को आर्यन ने वेतन बढ़वाने का झांसा दिया फिर आफिस में ही दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके फोटो खींचकर कई बार गलत काम किया। फोटो बहुप्रसारित करने की धमकी देकर उससे गहने मंगवाए। गहने गिरवी रख लोन ले लिया। कविता ने भी उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मां-बेटे ने स्कूटी फायनेंस करा ली। इसकी किस्त भी महिला से ही भरवाई। परेशान होकर महिला ने थाटीपुर थाने में शिकायत की। अब पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की है।
एक युवक ने अपने यहां काम करने वाली महिला का वेतन बढ़वाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय