भोपाल। मिसरोद थाना इलाके में युवक ने टायलेट क्लीनर पीकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक जाटखेड़ी, मिसरोद में रहने वाला 19 साल का दीपक जाटव पिता लीलाकिशन जाटव मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार रात करीब 9 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह उल्टियां करने लगा। परिवार वालो ने जब उससे उल्टियां करने का कारण पूछा तब उसने बताया कि उसने टॉयलेट क्लीनर पी लिया है। परिवार वाले उसे तुरंत ही इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहॉ बीती सुबह उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम ने बताया कि शुरुआती छानबीन में फिलहाल कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, पूछताछ में सामने आया है कि मृतक को शराब पीने की लत थी। परिवार वालो के डिटेल बयान दर्ज होने के बाद ही आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
मिस्त्री ने टायलेट क्लीनर पीकर की आत्महत्या
आपके विचार
पाठको की राय